माता ललिता की आरती नियमित रूप से पढ़ने अथवा सुनने पर भक्तो के सभी कार्य सफल होते है। माता ललिता सदैव अपने भक्तो पर कृपा दृष्टि बनाए रखती है और उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती है। माँ ललिता जिन्हे पराशक्ति, त्रिपुरसुन्दरी, राजराजेश्वरी, षोडशी भी कहा गया है प्रसन्न होने पर भक्त को सुख समृद्धि, बुद्धि-ज्ञान-विवेक अथवा  हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती है।


माँ ललिता आरती || Maa Lalita Aarti


श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी ।

राजेश्वरी जय नमो नमः ॥


करुणामयी सकल अघ हारिणी ।

अमृत वर्षिणी नमो नमः ॥


जय शरणं वरणं नमो नमः ।

श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी ॥


अशुभ विनाशिनी, सब सुख दायिनी ।

खल-दल नाशिनी नमो नमः ॥


भण्डासुर वधकारिणी जय माँ ।

करुणा कलिते नमो नम: ॥


जय शरणं वरणं नमो नमः ।

श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी ॥


भव भय हारिणी, कष्ट निवारिणी ।

शरण गति दो नमो नमः ॥


शिव भामिनी साधक मन हारिणी ।

आदि शक्ति जय नमो नमः ॥


जय शरणं वरणं नमो नमः ।

जय त्रिपुर सुन्दरी नमो नमः ॥


|| इति माँ ललिता आरती सम्पूर्ण ||


Maa Lalita Aarti


यह भी पढ़ें -

श्री दुर्गा आरती || श्री पार्वती आरती || श्री लक्ष्मी आरती || श्री सरस्वती आरती