मां गंगा भगवान शिव की जटाओ में निवास करती है, इसकी पवत्रिता से भक्तो के सभी पाप अथवा कष्ट धूल जाते है। इसलिए अगर आप मां गंगा की आरती का नियमित पाठ करते है तो आपको धन, सुख, वैभव शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है और भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। 


Maa Ganga Aarti


मां गंगा आरती || Maa Ganga Aarti 


हर हर गंगे, जय माँ गंगे,

हर हर गंगे, जय माँ गंगे ॥ 


ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता, मन वांशित फल पाता ॥


ॐ जय गंगे माता


चन्द्र सी ज्योत तुम्हारी, जल निर्मल आता ।

शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता ॥


ॐ जय गंगे माता


पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता ।

कृपा दृष्टि हो तुम्हारी, त्रिभुवन सुखदाता ॥


ॐ जय गंगे माता


एक बार ही जो तेरी, शरणागति आता ।

यम की त्रास मिटाकर, परम गति पाता ॥


ॐ जय गंगे माता


आरती मात तुम्हारी, जो जान नित्त जाता ।

दास वाही सहज में, मुक्ति को पाता ॥


ॐ जय गंगे माता


ॐ जय गंगे माता, श्री गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता, मन वांशित फल पाता ॥


ॐ जय गंगे माता


यह भी पढ़े -