जैसा की आप जानते ही है की किसी भी देश की अर्थव्यवस्था वह के लोगो के आदान-प्रदान पर तय की जाती है। कितना खर्च करते है कितनी बच्चत होती है इसपर पूरी अर्थव्यवस्था आधारित होती है। अन्य देशो की तरह बैंकिंग सिस्टम हमारे देश की अर्थव्यवस्था की एक मजबूत रिड की हड्डी है। 

आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही भारत के PSU यानी Public Sector Undertaking (सरकारी) बैंक के बारे में जानकारी देंगे। 


Sarkari Bank full Information in Hindi


भारत के सार्वजनिक क्षेत्र (PSU) बैंक

दोस्तों Public Sector Undertaking वह बैंक होते है जिनकी हिस्सेदारी 50% से ज्यादा सरकार के पास होती है, उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक या फिर सरकारी बैंक कहा जाता है। चलिए जानते है भारत के शीर्ष बैंको के बारे में -


State Bank of India (SBI)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़े बैंक में अपनी जगह बनाता हैं। भारत सरकार की हिस्सेदारी इसमें 61.23% से ज्यादा है, इसका इतिहास लगभग 200 साल पुराना है। 30 अप्रैल 1955 को इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) कर दिया गया। 

5 सहयोगी बैंक (स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर) से विलय करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों का हिस्सा बन गया है आज के समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास 191 विदेशी कार्यालय है जो 36 देशों में फैले हुए है। 

स्थापना - 1 जुलाई 1955
संस्थापक - भारत सरकार 
अध्यक्ष - दिनेश कुमार खारा
मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र
शाखा - 24,000
कर्मचारी - 245,642
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800

अन्य सहायक कंपनियां

  • SBI Capital Markets Ltd
  • SBI Cards & Payments Services Pvt. Ltd. 
  • SBI Life Insurance Company Limited
  • SBI Mutual Fund



Punjab National Bank (PNB)

यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है, शुरुआत के समय पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय अनारकली बाजार, लाहौर में था। सन 1900 में पीएनबी ने भारत में लाहौर के बाहर अपनी पहली शाखा स्थापित की और जुलाई 1969 में 13 अन्य बैंकों के साथ राष्ट्रीयकरण किया। 

आज के समय इसमें भारत सरकार की 73.2% की हिस्सेदारी है। 2021 में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का Punjab National Bank में विलय कर दिया गया था। 

स्थापना - 19 मई 1894
संस्थापक - दयाल सिंह मजीठिया
अध्यक्ष - अतुल कुमार गोयल
मुख्यालय - नई दिल्ली
शाखा - 12,248
कर्मचारी - 1,03,144
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 180 2222, 1800 103 2222

अन्य सहायक कंपनियां

  • PNB Investment Services Ltd.
  • PNB Gilts Ltd.



Bank of Baroda (BOB)

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, पहले गुजरात के वडोदरा का नाम बड़ौदा हुआ करता था वही पर बैंक की स्थापना की गयी और 19 जुलाई 1969 को बैंक ऑफ बड़ौदा का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। अप्रैल 2019 को विजया बैंक और देना बैंक का विलय भारत सरकार द्वारा Bank of Baroda में कर दिया गया। 

स्थापना - 20 जुलाई 1908
संस्थापक - महाराजा सयाजीराव गायकवाड़
अध्यक्ष - संजीव चड्ढा
मुख्यालय - वडोदरा, गुजरात 
शाखा - 8,214
कर्मचारी - 79,806
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 102 4455

अन्य सहायक कंपनियां

  • BOB Capital Markets Ltd.
  • BOB Financial Solutions Limited
  • Baroda Global Shared Services Limited
  • Baroda BNP Paribas Asset Management India Private Limited



Canara Bank (CNB)

कैनरा बैंक भारत के सबसे पुराने भारतीय बैंकों में से एक है। बैंक की उपस्थिति, लंदन, हांगकांग, मास्को, शंघाई, दोहा और दुबई जैसे अंतर्राष्ट्रीय जगहों में भी है। व्यापार के हवाले से Canara Bank भारत के सबसे बडे़ राष्ट्रीयकृत बैंको में से एक है। अप्रैल 2020 को सिंडिकेट बैंक का विलय कैनरा बैंक के साथ कर दिया गया। 

स्थापना - 1 जुलाई 1906
संस्थापक - अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई
अध्यक्ष - लिंगम वेंकट प्रभाकर
मुख्यालय - बेंगलुरु, कर्नाटक
शाखा - 9,722
कर्मचारी - 86,919
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 425 0018

अन्य सहायक कंपनियां

  • Canbank Factors Ltd.
  • Canbank Financial Services Ltd
  • Canbank Computer Services Ltd
  • Canara Robeco
  • Canara HSBC Life Insurance



Union Bank of India (UBI)

सन 1921 में महात्मा गांधी जी के हाथो यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्यालय का उद्घाटन हुआ था। बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 83.49% की है। अप्रैल 2020 को आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय भारत सरकार द्वारा Union Bank of India के साथ कर दिया गया।     

स्थापना - 11 नवंबर 1919
संस्थापक - सेठ सीताराम पोद्दार (प्रचारक)
अध्यक्ष - ए मणिमेखलाई
मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र 
शाखा -  8,700
कर्मचारी - 75,201
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 22 2244

अन्य सहायक कंपनियां

  • UBI Services Limited
  • Union Trustee Company Private Limited
  • Andhra Bank Financial Services Limited
  • Union Asset Management Company Private Limited



Bank of India (BOI)

बैंक ऑफ़ इंडिया एक सार्वजनिक बैंक है, इसकी शुरूआत ₹5 मिलियन की चुकता पूंजी और 50 कर्मचारियों के साथ की गयी। सन 1969 में सरकार द्वारा 13 अन्य बैंकों के साथ इसका भी राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था। आज के समय Bank of India के पास 24 से ज्यादा विदेशी शाखा मौजूद है। सन 1946 में इसकी पहली विदेशी शाखा लंदन में खोली गयी थी। 

स्थापना - 7 सितंबर 1906
संस्थापक - रामनारायण रुइया
अध्यक्ष - अतनु कुमार दास
मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र 
शाखा -  7,917
कर्मचारी - 51,459
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 103 1906

अन्य सहायक कंपनियां

  • BOI Shareholding Ltd.
  • BOI Merchant Bankers Ltd.
  • BOI Star Trustee Services Private Limited
  • BOI AXA Investment Managers Private Limited



Indian Bank (INB)

इंडियन बैंक को 5 मार्च, 1907 में 20 लाख की अधिकृत पूंजी के साथ स्थापित किया गया। और 15 अगस्त 1907 में इसको पूरी तरह पब्लिक के लिए प्रारम्भ कर दिया गया। सन 1932 में बैंक ने कोलंबो में अपनी पहली विदेशी शाखा खोली और 1941 में सिंगापुर में शाखा की शुरुआत की। 2019 में भारत का 155 वर्ष पुराने इलाहाबाद बैंक का विलय Indian Bank के साथ कर दिया गया। 

स्थापना - 15 अगस्त 1907
संस्थापक - अन्नामलाई चेट्टियार, रामास्वामी चेट्टियार, वी. कृष्णास्वामी अय्यर
अध्यक्ष - शांति लाल जैन
मुख्यालय - चेन्नई, तमिलनाडु
शाखा -  5,721
कर्मचारी - 39,734
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 4250 0000

अन्य सहायक कंपनियां

  • Ind Bank Housing
  • Indfund Management Ltd
  • Indbank Merchant Banking Services Limited.



Central Bank of India (CBI)

सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया सही मायनों में स्वदेशी बैंक है इसके पहले अध्यक्ष फिरोजशाह मेहता थे। सोराबजी पोचखानवाला द्वारा इस बैंक की स्थापना हुई वे इस कार्य से इतने खुश हुए कि उन्होंने Central Bank को राष्ट्र की सम्पत्ति घोषित कर दिया। इसे पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक होने का भी सम्मान प्राप्त है, जिसकी स्थापना के समय इसका पूर्ण स्वामित्व यानि 100% भारतीयों के पास था।

स्थापना - 21 दिसंबर 1911
संस्थापक - फिरोजशाह मेहता, सोराबजी पोचखानावाला
अध्यक्ष - मातम वेंकट राव
मुख्यालय - मुंबई, महाराष्ट्र 
शाखा -  3,656
कर्मचारी - 32,335
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 22 1911

अन्य सहायक कंपनियां

  • Cent Bank Home Finance Ltd.
  • Cent Bank Financial Services Ltd.



Indian Overseas Bank (IOB)

इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना दो उद्देश्यों से की गयी थी, विदेशी विनिमय व्यवसाय तथा विदेशी बैंकिंग में विशिष्टता। सन 1969 में राष्ट्रीयकरण के समय, Indian Overseas Bank की भारत में 195 शाखाएँ तथा कुल जमा राशि रु.44.90 करोड़ थी। आज के समय बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 96.38% की है। 

स्थापना - 10 फरवरी 1937
संस्थापक - एम. चिदंबरम चेट्टियार
अध्यक्ष - पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
मुख्यालय - चेन्नई, तमिलनाडु
शाखा -  3,371
कर्मचारी - 23,579
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 425 4445


United Commercial Bank (UCO)

सन 1985 में, यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक कर दिया गया। 19 जुलाई 1969 में UCO Bank का राष्ट्रीयकरण कर भारत सरकार ने पूरी तरह से इसे अपने अधिकार में ले लिया आज के समय सरकार की बैंक में हिस्सेदारी 95.39% की है। 

स्थापना - 6 जनवरी 1943
संस्थापक - घनश्याम दास बिड़ला
अध्यक्ष - सोमा शंकर प्रसाद
मुख्यालय - कोलकाता, पश्चिम बंगाल
शाखा - 3,129
कर्मचारी - 22,012
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 103 0123



Bank of Maharashtra (BOM)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शुरुआत 10.00 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ की गयी थी। सन 1969 में इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। पूरे महाराष्ट्र में किसी भी सार्वजनिक बैंक की तुलना में Bank of Maharashtra की सबसे ज्यादा शाखा नेटवर्क वाला बैंक है। आज के समय बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 81% है। 

स्थापना - 16 सितंबर 1935
संस्थापक - डी.के साठे, वी.जी काले
अध्यक्ष - ए.एस राजीव
मुख्यालय - पुणे, महाराष्ट्र  
शाखा - 2,180
कर्मचारी - 13,048
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 233 4526

अन्य सहायक कंपनियां

  • The Maharashtra Executor and Trustee Company Pvt. Ltd.



Punjab & Sind Bank (PSB)

भारत सरकार द्वारा 15 अप्रैल 1980 को पंजाब एंड सिंध बैंक का राष्ट्रीयकरण किया। बैंक की स्थापना समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के आर्थिक उत्थान और उनके जीवन स्तर को उंचा उठाने हेतु सामाजिक सिद्धान्तों पर की गई। Punjab & Sind Bank में 96.38% की सरकारी हिस्सेदारी है।

स्थापना - 24 जून 1908
संस्थापक - वीर सिंह
अध्यक्ष - स्वरूप कुमार साहा
मुख्यालय - नई दिल्ली
शाखा - 1547 
कर्मचारी - 8,862
कस्टमर केयर नंबर (टोल फ्री) - 1800 419 8300